झरिया में बरसात ने बनाया संकट, तो टूटी बीसीसीएल की नींद, जानिए कौन इलाके खतरनाक


धनबाद (DHANBAD): अब जबकि बरसात समाप्ति की ओर है, बीसीसीएल की नींद खुली है और ताबड़तोड़ नोटिस निकाल कर अग्नि प्रभावित क्षेत्रों को बरसात से खतरा बताते हुए उसे खाली करने का नोटिस निकाल रहा है. झरिया शहर के रिहायशी इलाके को खतरा बताने के बाद एक नए नोटिस में जयरामपुर कोलियरी के बरारी बस्ती, बरारी बाजार, बाजार धौड़ा, केशव नगर, लोदना बाजार, मधुबन आदि क्षेत्रों को अग्नि प्रभावित बताया गया है. नोटिस में कहा गया है कि सूचना के माध्यम से उक्त जगह पर रह रहे सभी अनाधिकृत कब्जा धारियों को फिर से सूचित किया जाता है कि अविलंब उक्त जगह को खाली कर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. जरेडा द्वारा आवंटित आवास धारी यथाशीघ्र अपने आवंटित आवास में शिफ्ट हो जाएं, ताकि किसी प्रकार के जानमाल की क्षति नहीं हो.
सच्चाई चाहे जो भी हो लेकिन झरिया और आसपास के इलाके को खाली करने को लेकर रह रहे लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है. यह बात भी सच है की जरेडा द्वारा जो आवास आवंटित किए गए हैं, उनमें बहुत से लोग शिफ्ट नहीं किए हैं. ढेरों लोग शिफ्ट करने के बाद भी पुनः लौट आए हैं. उनका कहना है कि जरेडा निर्मित बेलगड़िया आवासों में सुविधा नहीं है. रोजगार की तो कोई सुविधा बिलकुल नहीं है, इसलिए वहां रहना मुश्किल है. आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी पुनर्वास योजना 7000 करोड़ की झरिया में चल रही है ,हालांकि पिछले साल ही इसकी अवधि समाप्त हो गई है लेकिन इसको अभी तक आगे नहीं बढ़ाया गया है .दिल्ली में मीटिंग प्रस्तावित है ,उसके बाद ही इस संबंध में कोई निर्णय लिया जा सकता है.
4+