लातेहार: चंदवा में PLFI उग्रवादियों ने मचाया उत्पात, ईंट भट्ठे और क्रेशर प्लांट पर की गोलीबारी, एक मजदूर घायल

TNP DESK- लातेहार जिले के चंदवा में पीएलएफआई उग्रवादियों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया. इतना ही नहीं उग्रवादियों ने ईंट भट्ठे के एक मजदूर को गोली भी मार दी. जिसके बाद घायल मजदूर को चंदवा सीएचसी ले जाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि 6-7 की संख्या में हथियार से लैश उग्रवादी पहुंचे थे. पहले तो भट्ठे व क्रेशर में मजदूरों से मारपीट की. मजदूरों के मोबाइल भी छीन लिए. इसके बाद गोली चला दी. मौके पर पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का पर्चा छोड़ा और बिना बात किये काम नहीं करने की चेतावनी भी दी. घटना की सूचना के बाद चंदवा पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर कारवाई में जुट गयी है.
4+