टीएनपी डेस्क : झूठ बोलकर दूसरे धर्म की महिला को प्यार में फंसा कर उससे शादी करने का मामला कई बार आपने सुना होगा. यह भी आपने सुना होगा कि इस तरह के कृत्य से किस प्रकार सामाजिक ताना-बाना टूट रहा है. परिवार बिखर रहा है.ऐसा ही एक मामला मेरठ से आया है जहां एक मुस्लिम युवक एक पंजाबी लड़की को अपने प्रेम जाल में फसाया और उसके साथ रंगरेलियां मानता था लेकिन यह पाप कितना दिन छुपता.1 दिन भंडा फोड़ हो गया.
जानिए यह पूरा मामला विस्तार से
मेरठ में दो बच्चे का बाप आरिफ ने अपने को कुंवारा बताकर पंजाबी युवती लाडो को प्रेम जाल में फंसाया.उसके साथ रंगरेलियां मनाने लगा लेकिन यह मामला ज्यादा दिनों तक छिपा नहीं रह सकता था.आरिफ की हरकतों से उसकी बीवी को यह लगा कि जरूर दाल में कुछ काला है.उसने अपने पति आरिफ पर नजर रखनी शुरू कर दी.तब उसे एक दिन पता चला कि दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है.
आरिफ एक दूसरी महिला के साथ आशिकी कर रहा है.उसकी बीबी गुलफ्सा एक दिन अपने रिश्तेदारों के साथ जासूसी करते हुए लाडो के घर पहुंच गई. आरिफ यहां पर मस्ती कर रहा था.उसे रंगे हाथ पकड़ लिया फिर क्या था आरिफ के हाथ को रस्सी से बांधकर सड़क पर बैठाया.उसके बाद पंजाबी युवती लाडो की जमकर कुटाई की.अभी यह मामला पुलिस थाने पहुंच गया है.लाडो का कहना है कि आरिफ ने कुंवारा बताया था जबकि सच यह है कि आरिफ की शादी 6 साल पूर्व गुलफ्शा से हुई है और उसके दो बच्चे भी हैं.पुलिस छानबीन कर रही है.
4+