झारखंड में पढ़ने वाले इस स्टूडेंट को कैसे मिला 1.20 करोड़ का सालाना पैकेज,पढ़िए इस रिपोर्ट में

धनबाद(DHANBAD) : झारखंड में अब इतिहास लिखने की बारी शुरू हो गई है. साथ ही झारखंड के धनबाद में संचालित आईआईटी (आईएसएम) में भी नए अध्याय की शुरुआत हो गई है. अपने सभी पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए आईआईटी (आईएसएम) के एक छात्र ने 1.20 करोड रुपए का सालाना पे पैकेज हासिल करने में सफलता पाई है. यह पे पैकेज जापान की कंपनी ने ऑफर किया है. आईआईटी (आईएसएम) के छात्र सौरव शक्ति को 1.20 करोड रुपए सालाना सैलरी का पैकेज मिला है. सौरव बीटेक फ्यूल मिनरल मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र है. जापान की कंपनी ने उन्हें यह ऑफर दिया है. उनकी पोस्टिंग जापान के टोक्यो में होगी.
सौरभ को ऑफर लेटर मिल गया है. आईआईटी (आईएसएम) के इतिहास में सौरव पहले छात्र हैं, जिन्हें इतने अधिक रुपए का सालाना पे पैकेज मिला है. अब तक किसी भी छात्र को नहीं मिला था. सौरव का नॉर्वे बेस्ड एक एनर्जी कंपनी में भी चयन हुआ था. लेकिन उन्होंने अमेजॉन जापान के पास आवेदन किया. आवेदन के बाद अमेजॉन जापान ने चार राउंड इंटरव्यू लिया. दिसंबर से लेकर जनवरी तक यह प्रक्रिया चली. विभिन्न प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद के लिए उन्हें ऑफर लेटर भेजा गया है. बात इतनी ही नहीं है, देश के सभी आईआईटी में एकमात्र सौरव का ही चयन हुआ है.
सौरव अप्रैल में में बीटेक फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा देंगे. उसके बाद अगस्त या सितंबर महीने में जापान के टोक्यो में जाकर नौकरी ज्वाइन करेंगे. सौरव मूल रूप से बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज के रहने वाले है. पिता सुशील कुमार कृषि व्यवसाय से जुड़े हुए है. मां रानी कुमारी गृहणी है. तीन भाई-बहन में सौरव बड़े है. दोनों भाई-बहन अभी पढ़ाई कर रहे है. सौरव की 10वीं और 12वीं की पढ़ाई फारबिसगंज से हुई है. वर्ष 2021 में आईआईटी धनबाद में नामांकन लिया ,उसके बाद यह ऑफर उन्हें मिला है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+