रांची(RANCHI): झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता रहे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. राज्य सरकार ने उनके निधन पर 2 दिन का राजकीय शोक घोषित कर रखा है. अंतिम संस्कार शुक्रवार अपराह्न 4.30 बजे किया जाएगा.
बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार में नेता होंगे शामिल
मंत्रिमंडल सचिवालय के द्वारा जारी पत्र के अनुसार बोकारो के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. बड़ी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता, राज्य सरकार के मंत्री, अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे. भाजपा के भी कई नेता जगरनाथ महतो के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे.
शुक्रवार की सुबह दी जाएगी श्रद्धांजलि
राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन गुरुवार की सुबह चेन्नई के अपोलो अस्पताल में हो गया है. वे कुछ सप्ताह पहले यहां बेहतर स्वास्थ्य के लिए भर्ती हुए थे. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उनकी तबीयत खराब होने के बाद एयर एंबुलेंस से उन्हें चेन्नई भेजा गया था. दिवंगत जगन्नाथ महतो को झारखंड विधानसभा में भी शुक्रवार की सुबह श्रद्धांजलि दी जाएगी. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार की सुबह रांची पहुंचेगा. विधानसभा परिसर में श्रद्धांजलि देने के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा.
सभी राजनीतिक दलों ने जताया शोक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने जगरनाथ महतो के निधन पर गहरा शोक जताया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जगन्नाथ महतो के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे.
4+