धनबाद(DHANBAD): धनबाद पुलिस प्रिंस खान और अमन सिंह गैंग पर धीरे-धीरे शिकंजा कसना शुरू किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्रिंस खान की मदद करने वाले जमीन कारोबारी, कोयला कारोबारियों सहित अन्य को रडार पर ले रखा है. पुलिस अभी पता लगा रही है कि आखिर प्रिंस खान के पास किन खातों के जरिए पैसा पहुंच रहा है. प्रिंस खान अभी धनबाद से फरार चल रहा है और वह दुबई में जाकर बैठा है. इधर, शूटर अमन सिंह के लिए काम करने वाले लोयाबाद के विजय सिंह और प्रवीण रवानी को शुक्रवार को पुलिस रिमांड पर लेगी. केंदुआ पुल पर 13 फरवरी को आउटसोर्सिंग के लाइ जनर राजेश यादव पर हुई फायरिंग के मामले में दोनों ने कोर्ट में सरेंडर किया है .गुरुवार को की केंदुआडी पुलिस ने कोर्ट में अर्जी देकर दोनों को रिमांड की मांग की. कोर्ट ने दोनों के 3 दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है. गुरुवार को पुलिस रिमांड पर नहीं ले जा सकी. आरोप है कि अमन सिंह के कहने पर राजेश यादव पर फायरिंग हुई थी. विजय सिंह और प्रवीण ने ही बोकारो से आए दो शूटर की मदद की थी .दोनों ने राजेश की पहचान कराई थी. फायरिंग में झरिया विधायक के पूर्व चालक अजय रवानी ने भी मदद की थी. देखना है पुलिस इन आरोपियों से क्या जानकारी जुटा पाती है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+