एयर पोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा कोडरमा रेलवे स्टेशन - जानिये विस्तार से
.jpeg)
.jpeg)
कोडरमा (KODERMA): रेलवे बोर्ड से यात्री सेवा समिति के एक दल ने बुधवार देर शाम कोडरमा स्टेशन का निरीक्षण किया. टीम के सदस्य धनबाद के रेलवे अधिकारियों के साथ सड़क मार्ग से पारसनाथ स्टेशन होते हुए पहुंचे थे. टीम ने लगभग सवा घंटे निरीक्षण किया. स्टेशन की व्यवस्था से खुश होकर समिति के सदस्यों ने रेल अधिकारियों को धन्यवाद दिया. समिति के सदस्य झारखण्ड के गुरविंदर सिंह सेठी, कर्नाटका के शिवराज के गंडगे और उडीसा की सुरमा पाध्य ने प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, रेल थाना, स्टॉलों और स्टेशन का निरीक्षण किया.
रेलवे बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्टॉल में जनता भोजन, आइसक्रीम, चाय, कॉफी की कोई व्यवस्था नहीं थी. शिवराज ने स्टॉल संचालकों से कहा कि किसी भी कीमत पर एक्सपायरी डेट का कोई सामान नहीं बेचना है. जनता भोजन हर हाल में स्टॉल में रखना है ताकि गरीबों को 15 रूपये भी भोजन मिल सके. गुरविंदर सिंह सेठी ने कहा कि कोडरमा रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा. इसके लिए 26 अगस्त को धनबाद में डीआरएम और 30 अगस्त को रेलवे बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव रखा जायेगा. कोडरमा धनबाद रेल मंडल का दुसरा सबसे बड़ा राजस्व देने वाला स्टेशन है. यहं से बिहार और झारखण्ड से कई यात्री देश के विभिन्न राज्यों में ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचते हैं. उन्होनें कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेल यात्रियों की रक्षा और सुरक्षा के साथ-साथ रेल की साफ सफाई की प्राथमिकता है. यात्रियों से स्टेशन की यात्री सुविधा के बारे में जानकारी ङी लिया. और आगे कहा कि कोविड से पहले कोडरमा के रास्ते होकर चल रही दरभंगा सिकन्दरबार ट्रेन को पुनः इस रास्ते पर चलाने पर विचार किया जायेगा. और दिल्ली अमृतसर सहित अन्य ट्रेनों का ठहराव कोडरमा में करने का योजना है.
महिला रेल यात्रियों की व्यवस्था के लिए प्रत्यनशील है सरकार
वहीं उडीसा की सुरमा पाध्य ने कहा कि महिला रेल यात्रियों की व्यवस्था के लिए सरकार हमेशा प्रत्यनशील रही है. और रेलवे में महिला पुलिस के साथ-साथ यात्रा के दौरान मेरे सहेली के रूप में सहयोग कर रही है. समिति के सदस्यों ने निरीक्षण के क्रम में आरपीएफ के सीसीटीवी कैमरा रूम का निरीक्षण किया और इस दौरान निर्भया फड़ से लगाये गये कैमरे के वजह से बीते दिनों सीसीटीवी के माध्यम से गहना चोरी और अन्य चोरी के मामले में आरपीएफ ने चोरों को दबोचा है. इसके लिए उन्हें धनबाद मंडल के अधिकारियों को 5 हजार नगद रूपये का पुरूस्कार दिलवाने की घोषणा की गई.
रिपोर्ट: अमित कुमार, कोडरमा
4+