सिंदरी के बवाल में तीन थानेदार हुए घायल, जानिए कैसे घटी घटना


धनबाद (DHANBAD): सिंदरी में लक्की सिंह और संतोष चौधरी के बीच चल रही तनातनी के बीच गुरुवार को फिर इलाका दहल उठा. भारी बवाल हुआ. तीन थानेदार घायल हो गए, जिनमें एक को धनबाद अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भौरा थानेदार को गंभीर चोट लगी है. पाथरडीह और सिंदरी थानेदार भी घायल हुए हैं. सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीण हरवे-हथियार से लैस थे. इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग की बात कही जा रही है लेकिन इसकी पुष्टि कोई नहीं कर रहा है. आपको बता दे कि 22 अगस्त को दो राउंड में सिंह मेंशन समर्थक लक्की सिंह के कार्यालय पर हमला हुआ था. लक्की सिंह, सिंह मेन्शन के समर्थक बताये जाते हैं. उस हमले में 8 लोग घायल हुए थे.
22 अगस्त की घटना के विरोध में गुरुवार को हुआ उत्पात
इसी के विरोध में गुरुवार को लक्की सिंह के कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर तोड़फोड़ की और हमला बोला , लक्की सिंह के ऑफिस पर पुलिस का पहरा था ,बावजूद तोड़फोड़ की घटना हुई. इस घटना के बाद सिंदरी के शहरपुरा बाजार में भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे, ताबड़तोड़ दुकानें बंद होने लगी. भौरा थानेदार को धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें देखने के लिए एसएसपी संजीव कुमार सहित पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे.इसके पहले गुरुवार को पारंपरिक हथियारों से लैस सैकड़ों ग्रमीणों ने सिंदरी शहर में हिंसक शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान शहरपुरा बाजार स्थित लक्की सिंह के कार्यालय पर हमला बोल सोफा ,फ्रीज ,एसी सहित अन्य सामानों को तोड डाला. लक्की सिंह की चार गाडियों सहित एक दर्जन गाडियों में तोडफोड की. कुछ निर्दोष लोगों की पिटाई भी की गई. हवाई फायरिंग भी की गई. हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस पूरी तरह मूक दर्शक बनी रही. प्रदर्शनकारियों ने लक्की सिंह के कार्यालय में तोडफोड करने के बाद शहरपुरा यूथ क्लब ग्राउंड के उपर बने लक्की सिंह के दूसरे कार्यालय पर भी हमला किया और मैदान सहित गैराज में खडी चार गाडियों मे तोडफोड की. प्रदर्शनकारी एल टाईप स्थित लक्की सिंह के आवास पर हमले को तत्पर हुए लेकिन पुलिस बल ने घर पर हमले को रोक लिया.
दहशत के कारण धड़ाधड़ गिराने लगे शटर
भय से शहरपुरा बाजार बंद हो गया. प्रर्दशनकारियों के पथराव एवं लाठीचार्ज से सिंदरी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद, भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार और पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार भी घायल हो गए. हिमांशु कुमार का ईलाज अशर्फी हास्पीटल धनबाद में और अभय कुमार का पोपुलर नर्सिंग होम में चल रहा है. सिंदरी थाना प्रभारी को पैर में चोट लगी है. ग्रामीण लक्की सिंह के कार्यालय और शहरपुरा बाजार में लगभग डेढ घंटे तक उपद्रव करने के बाद शक्ति प्रदर्शन करते हुए लौट गए. पिछले 22 अगस्त को सिंह मेन्शन समर्थक लक्की सिंह के कार्यालय में हमलावर के रूप में आए छह को लक्की सिंह समर्थकों ने पीट कर घायल कर दिया था. जिसमें बडादाहा बस्ती के पांच युवक थे. इनमें तीन घायलों का इलाज एस एन एम एम सी एच धनबाद में चल रहा है. बडादाहा के युवकों की पिटाई से आक्रोशित बलियापुर के युवकों ने लक्की सिंह के कार्यालय पर उसी रात हमला किया था और तोडफोड की. 22 अगस्त से ही सिंदरी में तनाव व्याप्त था.
4+