चोर गिरोह का खुलासा, भारी मात्रा में चोरी का सामान के साथ दो चोर गिरफ्तार


चतरा ( CHATRA) - चतरा शहर में सक्रिय चोर गिरोह का पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. गिरोह में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही चोरों के निशानदेही पर भारी मात्रा में चोरी का सामान भी जप्त किया गया है. गिरफ्तार चोरों ने शहर से सटे लिपदा ईलाके में निर्माणाधीन घर के गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद एसपी राकेश रंजन ने कांड के उद्भेदन को ले थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया था. थाना प्रभारी ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के पनसलवा से दीपक पासवान व बरैनी से श्रवण कुमार प्रजापति नामक चोर की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी का एक इनवर्टर, एक कटर मशीन, एक वेल्डिंग मशीन, चार पीस लकड़ी का चौखट व आठ बंडल लोहे का छड़ बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि चोर गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा. गिरफ्तार चोरों से पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में एसआई कौशल कुमार सिंह, एएसआई शशिकांत ठाकुर व बिनोद कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान थे शामिल.
रिपोर्ट - संतोष कुमार, चतरा
4+