RIMS की लचर व्यवस्था पर हाईकोर्ट ने क्यों लगाई फटकार, जानिए खबर में


रांची (RANCHI): झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स की लचर व्यवस्था पर झारखंड हाईकोर्ट ने जबरदस्त फटकार लगाई है. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डा रविरंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की खंडपीठ ने RIMS की लचर स्थिति पर फटकार लगाई है. बता दें कि सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि रिम्स प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव की इच्छाशक्ति नहीं रखता है.आदेश के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ है. रिम्स में मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक सामग्री जैसे सीरिंच, कॉटन, ग्लब्स, एक्स रे प्लेट, सीटी स्कैन मशीन की अब तक क्यों नहीं खरीदारी हो पाई है. मरीजों की दुर्दशा पर अदालत ने कहा पूरी व्यवस्था ही ध्वस्त है.जांच मशीनें बार-बार खराब होती रहती हैं. निजी लैब में 5 गुना राशि देने को मरीज और परिजन मजबूर हैं.
अक्सर खराब रहती है अल्ट्रासाउंड मशीन
मालूम हो कि रिम्स में अल्ट्रासाउंड मशीन भी अक्सर खराब रहती है. रिम्स में अल्ट्रासाउंड कराने पहुंची कांटा टोली की रीता देवी को भी निराश होकर लौटना पड़ा. उन्हें निजी जांच घर में तीन गुना पैसा खर्च कर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ा.
4+