'मिशन मोदी अगेन पीएम' कार्क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे गोविंदपुर ,जानिए क्या कहा


धनबाद(DHANBAD) - मिशन मोदी अगेन पीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल काका शुक्रवार को धनबाद पहुंचे. आज उन्होंने गोविंदपुर के फुफुआ डीह पंचायत क्षेत्र में मिशन मोदी अगेन पीएम कार्यक्रम आयोजित किया. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है. इसी कड़ी में आज धनबाद के ग्रामीण क्षेत्र गोविंदपुर में स्थानीय लोगों के साथ कार्यक्रम कर उन्हें भाजपा से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.
2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को और मजबूत करेंगे
हर एक घर को हम इस कार्यक्रम में भाजपा से जोड़ने का कार्य करेंगे. हम 2024 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को और मजबूत करने का संकल्प लेंगे और इसके तहत सुदूर ग्रामीण इलाकों के लोगों को एक कड़ी में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. मिशन मोदी अगेन पीएम का कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी जी देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने गरीबों के लिए एक राष्ट्र, एक राशन कहीं भी आप ले सकते है. उज्जवला योजना के तहत हर एक घर में महिलाओं के लिए उज्जवला गैस योजना के तहत गैस दिलाया. सबसे बड़ी योजना हर घर शौचालय कार्यक्रम के तहत पूरे भारत में हर एक घर में शौचालय का निर्माण हुआ.
रिपोर्ट :प्रकाश
4+