रिश्वत कांड में गिरफ्तार वकील राजीव कुमार की रिमांड अवधि 4 दिन बढ़ी


रांची (RANCHI) : ईडी चार दिन और हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार से पूछताछ करेगी. ईडी की स्पेशल कोर्ट ने 4 दिनों की ईडी रिमांड की अवधि बढ़ा दी है. ईडी ने स्पेशल कोर्ट से 6 दिनों की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी. बता दें कि रिमांड अवधि पूरी होने से 1 दिन पूर्व ही ईडी ने राजीव कुमार को कोर्ट में पेश किया और रिमांड की मांग की.राजीव कुमार को 18 अगस्त को ईडी ने 8 दिनों के रिमांड पर लिया था. 6 दिनों तक ईडी ने पूछताछ की है. मालूम हो कि जनहित याचिका से नाम हटाने के एवज में पैसों की मांग किए जाने को लेकर व्यवसायी अमित अग्रवाल ने मामला दर्ज कराया था. विगत 31 जुलाई को कोलकाता में राजीव कुमार को 50 लाख की रकम के साथ कोलकाता पुलिस ने किया गिरफ्तार था.
4+