रांची(RANCHI) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को खूंटी आ रहे हैं और यहां पर उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देंगे.15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. इस तारीख को भारत सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस घोषित कर रखा है. इसी मौके पर प्रधानमंत्री उलिहातू आ रहे हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी जोर-जोर से तैयारी में लगी हुई है.
जानिए क्या खास है स्वागत के लिए
वैसे तो यह प्रधानमंत्री का सरकारी कार्यक्रम है.खूंटी जिले में उलिहातू में तैयारी जोर-जोर से चल रही है. इसके अलावा खूंटी शहर में जनसभा को लेकर भी तैयारी चल रही है.प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा भी पूरी तरह से लगी हुई है. खूंटी जिले से सटे पांच लोकसभा क्षेत्र के पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
क्या दिया गया है पार्टी की ओर से निर्देश
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बड़ी तैयारी की जा रही है. झारखंड के सभी 32 जनजातीय समूह के लोग विशेष परिधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खूंटी में स्वागत करेंगे. इसके लिए सभी को निर्देश दे दिया गया है. बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के लोग इस जनसभा में शामिल होंगे. जनजातीय समाज के प्रतिनिधियों के साथ पार्टी के नेताओं की बैठक हो चुकी है. पूर्व विधायक रामकुमार बहन ने कहा कि प्रधानमंत्री को देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के लोग जनसभा में आएंगे.
4+