जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : लौहनगरी जमशेदपुर शहर में दीपावली की रौनक देखते ही बन रही है, हर घर को दुल्हन की तरह सजाया संवारा जा रहा है, तो वहीं शहर के बाजारों में रौनक दिख रही है, इस बार बाजार में आए गंगा मिट्टी के बने दीपावली घर दिए और घर में सजावट के समान लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है,जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से लोकल का स्वर को बढ़ावा देने की अपील की है, उसका असर जमशेदपुर शहर में देखने को मिल रहा है.
गंगा मिट्टी से बने दिए और सजावट के सामान
इस बार जमशेदपुर शहर के लोग कुम्हार के हाथों से बने मिट्टी के दिए की खरीदारी जम कर रहे हैं. बोकारो से आए कुम्हार गंगा मिट्टी से दिए और सजावट के सामान बनाकर जमशेदपुर शहर बचने के लिए पहुंचे हैं. इसे लेकर कुम्हारों का कहना है कि हमें एक साल तक इसका इंतजार रहता है. दीपावली में 6 महीने की मेहनत से हम इसकी तैयारी करते हैं और इसे लोग काफी पसंद करते हैं. शहर के लोगों का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री ने भी लोकल का स्वर को बढ़ावा देने के लिए अपील की है और उसे अपील को लेकर लोग मिट्टी के सामानों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते हैं. जिससे हमारे पर्यावरण भी सुरक्षित रहे और कुम्हारों का भी रोजगार चल सके.
बच्चों को अपनी संस्कृति की मिलती है सीख
लोगों का कहना है कि बचपन में खुद हम हाथों से मिट्टी के घर बनाते थे मगर आज के जमाने में लोग इसे भूलते जा रहे हैं. समय बदल रहा है और ये सारी चीजें पीछे छूटती जा रही है. मगर हम अपने बच्चों को अपनी संस्कृति भूलने नहीं देते हैं. इस वजह से गंगा मिट्टी के बने दीपावली घर और मिट्टी के दिए का उपयोग कर अपने बच्चों को अपनी संस्कृति की सीख देते हैं. हालाकि ये जरूरी भी है कि लोग अपनी ससंकृति से जुड़े हुए रहे. भारत के कल्चर की एक अपनी अलग खूबसूरती है. देश क्या विदेशों में भी यहाँ की संस्कृति के काफी चर्चे है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+