JMM ने हिमंता बिस्वा सरमा के बारे में क्या कह दिया, जानिए
.jpg)
रांची - झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी नेता प्रतिपक्ष नहीं होने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की अपनी भूमिका है लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसे खत्म करना चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा विधायक अगर नेता नहीं चुन सकते हैं तो उन्हें सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देना चाहिए. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के बारे में भी टिप्पणी की.
किसे विधायक दल का नेता बनाने का दिया सुझाव
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रीम भट्टाचार्य ने कहा कि तीन मार्च को झारखंड विधानसभा में पेश होने वाला हेमंत सरकार का बजट 3D होगा. यह विकसित झारखंड को बनाने वाला बजट होगा जिसमें रोजगार समृद्धि आधारभूत संरचना का विकास जैसे प्रावधान होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि क्यों नहीं बीजेपी के लोग असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को अपना नेता चुन लेते हैं. चार- पांच महीने झारखंड में रह चुके हैं. उन्हें ले आना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जो कुछ बचा है उसकी लुटिया भी असम के मुख्यमंत्री डुबो देंगे.
भाजपा के वरिष्ठ विधायक सी पी सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को सोच समझकर कुछ बोलना चाहिए. इस तरह का व्यंग्य मूर्खता वाला है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के सामने यह विषय है. समय आने पर विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा.
4+