रांची(RANCHI): भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि नियोजन नीति पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूरा बयान स्पष्ट रूप से देना चाहिए. आज राज्य के युवा भ्रम की स्थिति में हैं. सरकार इस विषय में अभी तक कुछ भी नहीं कही है. इधर राज्य के युवा मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं. सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी नया बात रांची में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही.
सरकार की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सरकार पिछले 3 साल से युवाओं को लग रही है. नियोजन नीति के नाम पर राज्य की हेमंत सरकार सिर्फ राजनीति कर रही है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बजट सत्र का कुछ दिन शेष रह गया है. युवाओं में आशंका बढ़ती जा रही है 20 मार्च को राज्य के बेरोजगार युवा मुख्यमंत्री का घेराव करने आ रहे हैं. उन्होंने सवाल खड़ा किया कि आखिर 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति का क्या हुआ. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार कथित रूप से लूट खसोट में लगी हुई है. अधिकारियों के माध्यम से भ्रष्टाचार को बढ़ाया जा रहा है. सदन में अवैध खनन का मुद्दा हो या फिर नियोजन का मामला मुख्यमंत्री की तरफ से कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा रहा है.
4+