टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड राज्य में पिछले कुछ दिनों से मौसम काफी सुहाना देखने को मिला. जहां कई दिनों से झारखंड वासी बढ़ती गर्मी को लेकर परेशान थे. वहीं अब मॉनसून के आने से इन्हें गर्मी से काफी राहत मिली है,और तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिला है. वहीं अब मौसम विभाग की तरफ से एक नया अपडेट सामने आया है. जिसके अनुसार बताया जा रहा है कि राज्य में 1 और 2 जुलाई को मानसून की गतिविधियां कम होगी लेकिन 4 जुलाई से फिर स्थितियां बदलेंगी . आने वाले समय में राज्य के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून की बारिश को लेकर परिस्थितियां बन रही है. ऐसे में 5 जुलाई के बाद से लगातार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
जानिए अलग- अलग जिलों के बारिश का हाल
पिछले 24 घंटे में राज्य के अधिकतर स्थानों पर सामान्य दर्जे की बारिश हुई है. वहीं कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी देखने को मिली . इस दौरान सबसे अधिक बारिश राजमहल में 110 मिलीमीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में साहेबगंज में 74.5, कोलेबिरा में 65 और जमशेदपुर में 54.2 मिलीमीटर बारिश हुई. जबकि सिमडेगा में 45.4, गोड्डा में 42.2, डालटनगंज में 19.5, लोहरदगा में 20.2, रांची में 3.2 मिलीमीटर बारिश हुई. राज्य के अन्य सभी जिलों में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई.
4+