टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- झुलसाने देने वाली गर्मी के बाद राहत भरी बारिश ने झारखंडवासियों को ठंडक दी . भारी गर्मी की तपिश क बाद मॉनसून की दस्तक के बाद जमकर बारिश हुई . लेकिन, अब पानी से थोड़ी निजात मिलने वाली है . मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक तापमान में बढ़ोत्तरी होगी.
इस दौरान मौसम में परिवर्तन, हवा और उमस का मिलाजुला असर देखने को मिलेगा. गर्मी थोड़ी बढ़ेगी.. लेकिन, इसके बाद से चार जुलाई से फिर बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. चार जुलाई से राज्य में मॉनसून फिर सक्रिय होगा. इसके बाद से लगातार बारिश होगी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 3 जुलाई को झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है.
4+