टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-इंडियन आर्मी में सेवा देने का सपना उन युवाओं के लिए पूरा होने जा रहा है. जो देश की सेवा करना चाहते हैं. शनिवर से राजधानी रांची के मोहराबादी मैदान में दौड़ आय़ोजित होगी, जो जवान लिखित परीक्षा में पास कर गये हैं. वही , शारीरिक दक्षता के लिए क्वालीफाइ किया है. आर्मी भर्ती ऑफिस रांची की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक पहले दिन पांच जिलों के उम्मीदवार बहाली के लिए दौड़ लगायेंगे . जिनमे दुमका, चाईबासा, गढ़वा और लोहरदाग के अभ्यर्थी शामिल होंगे.
7 जुलाई को रांची के उम्मीदवार लगायेंगे दौड़
वही, रांची जिले के उम्मीदवारों को सात जुलाई को दौड़ आयोजित की गई है. नौ जुलाई तक चलने वाली इस भर्ती रैली में 24 जिला के 13 हजार उम्मीदवार दौड़ लगाएंगे. मोरहाबादी में आर्मी की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है. उम्मीदवारों के लिए भी कई तरह की सुविधाएं हैं. मोहराबदी में मैदान में ही मेडिकल टेस्ट भी आयोजित होगा.
4+