टीएनपी डेस्क(TNP DESK)भारत सरकार का यह प्रयास है कि देश के दूरस्थ इलाकों में भी इंटरनेट सेवा पहुंचे. इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक प्रयास सफल हुआ है. चीन की सीमा से सटे एक गांव में 4G इंटरनेट सेवा शुरू की गई है.
4G इंटरनेट सेवा शुरू होने पर प्रधानमंत्री का लोगों ने किया धन्यवाद
इस गांव का नाम है माणा. यहां रिलायंस के द्वारा 4G सेवा की शुरुआत की गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से इस गांव में 4G सेवा का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक रिलायंस जिओ की ओर से इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई गई है. देवभूमि आने वाले कृति यात्रियों को इससे काफी सहूलियत होगी. माना गांव के लोगों ने 4G इंटरनेट सेवा शुरू होने पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवभूमि की यात्रा के दौरान यहां के ग्रामीणों से वादा किया था कि इंटरनेट की उच्च सेवा उपलब्ध कराई जाएगी यह सपना पूरा हो गया है.
लोगों में खुशी
रिलायंस के द्वारा 4G इंटरनेट सेवा शुरू किए जाने से यहां के विषय में देश दुनिया के लोगों को और अधिक जानकारी मिल सकेगी. रिलायंस के अधिकारियों ने कहा कि 4G इंटरनेट स्पीड बहुत अच्छी चल रही है. लोगों में खुशी देखी जा रही है.
4+