Crime News:देवघर और झाझा के रहने वाले दो कुख्यात को तोपचांची पुलिस ने हथियार के साथ ऐसे रगेद कर पकड़ा


धनबाद(DHANBAD) | धनबाद की तोपचांची पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को दो कुख्यात अपराधियों को दबोचने में सफलता पाई है. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है. यह अपराधी ट्रक चालकों को लूटने थे. शुक्रवार की रात भी इसी तरह के किसी योजना में थे कि पुलिस के हाथ लग गए. पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा और 4 जीवित कारतूस बरामद किया है.
पकड़े गए अपराधियों की पहचान देवघर के जसीडीह और बिहार के झाझा के रहने वाले के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में मामले दर्ज है. दरअसल, दोनों शुक्रवार की देर रात हाईवे पर एक होटल के कुछ दूर पर सुनसान इलाके में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे. जैसे ही उन्होंने तोपचांची पुलिस की गाड़ी को रुकते देखा , भागने लगे.
संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें रगेद कर पकड़ा. दरअसल, यह गिरोह ट्रक चालकों को कोई ना कोई बहाना बनाकर लूटता था. लेकिन इस बार मामला उल्टा पड़ गया. और लग गए तोपचांची पुलिस के हाथ.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+