रांची (RANCHI) राज्य में ठंड बढ़ने के आसार शुरु हो चुके हैं. 26 दिसम्बर के बाद से शीतलहर चलने के कारण सुबह और रात में कनकनी बढ़ने के आसार हैं. शीतलहर का प्रभाव झारखंड पर भी पड़ने की संभावनाएं अधिक है. उत्तर की सर्द हवा का रुख से राज्य के निवासियों को कपकपाने की सम्भावना पूरी तरह बना हुआ है. न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री तक गिरावट आ सकती है. वहीं अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री नीचे आने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक देश के उत्तरी भाग में शीतलहर का दौर शुरु हो चुका है. बंगाल की खाड़ी में बना तूफान अब दक्षिण पश्चिम दिशा में श्रीलंका तट की ओर है. सोमवार को राज्य में कही कहीं आंशिक बादल छाए रहने की संभावना बनी हुई है. हवा के रुख में भी बदलाव आने की संभावना है. दक्षिण पूर्व की जगह उत्तर पश्चिम की सर्द हवा कनकनी बढ़ाएगी. पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी रांची सबसे अधिक गर्म रहा. राजधानी में न्यूनतम और आधिकतम दोनो तापमान सामान्य से सात डिग्री तक अधिक चल रहा है. राजधानी में 25 दिसम्बर को न्यूनतम तापमान सबसे अधिक 16.0 डिग्री दर्ज़ किया गया. यह सामान्य से सात डिग्री अधिक है.
सिमडेगा जिले में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री रहा
राज्य भर के कुछ जगहों को छोड़कर अधिकांश जगहों पर सामान्य से अधिक तापमान है. सबसे अधिक तापमान जमशेदपुर में 31.0 डिग्री सेल्सियस रहा. यह तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक है. सबसे अधिक ठंडा जिला के तौर पर सिमडेगा रहा. न्यूनतम तापमान सिमडेगा में 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया है.
4+