जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): चक्रधरपुर में हुए गिरीराज सेना के संरक्षक सह हिंदूवादी युवा नेता कमलदेव की हत्या की सूचना मिलने पर बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कमलदेव गिरी के आवास पहुंचकर परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात की. जहां उन्होंने दिवंगत कमल देव के पिता, मां, भाई और परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात की. परिवार के सदस्यों को ढाढंस बंधाया. साथ ही घटना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान परिवार के सदस्यों ने कहा कि कमल देव गिरी की हत्या करने की बहुत दिनों से साजिश चल रही थी और उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. लेकिन, पुलिस प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
परिवार वालों ने की सीबीआई जांच की मांग
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने परिवार के सदस्यों से कहा कि कमलदेव गिरी की हत्या दुखद है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द इस ओर ध्यान देकर अपराधियों को गिरफ्तार करें. इस दौरान परिवार के सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को एक मांग पत्र सौंपकर हत्या के मामले की सीबीआई जांच कराने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. साथ ही परिवार के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर अंगरक्षक दिलाने की भी मांग की. इस दौरान रघुवर दास ने दिवंगत कमलदेव गिरी की तस्वीर पर फूलमाला चढ़ाया.
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हम सभी चट्टान के समान परिवार के साथ खड़े हैं. कमलदेव गिरी को न्याय दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कमलदेव गिरी की हत्या की जांच सीबीआई से कराई जाएगी. आतंक का खात्मा होगा. हेमंत सोरेन की अत्याचारी शासन में कमलदेव गिरी की हत्या हुई है. पाप का घड़ा अब भर चुका है. राज्य में हत्या, बलात्कार जैसी घटना बढ़ रही है.
एसपी को फोन कर अंगरक्षक देने को कहा
कमलदेव गिरी के परिवार के सदस्यों से बात करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एसपी आशुतोष शेखर को फोन कर कमल देवगिरी के दो बड़े भाई को तत्काल अंगरक्षक देने को कहा. साथ ही परिवार के सदस्यों की सुरक्षा बढ़ाने की बात कही.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+