रांची(RANCHI): बैंक फ्रॉड का लगातार शिकार हो रहे मामलों से जहां एक ओर लोग परेशान है. वहीं दूसरी ओर एक रहट वाली खबर आई है. इस खबर से आप खुश भी हो सकते हैं. हुआ ये है कि किसी एक व्यक्ति का डूबा हुआ पैसा अगर बरामद हो जाए तो एक उम्मीद जगती है. साइबर फ्रॉड के एक मामले का खुलासा हुआ है.
दरअसल, एक वकील साहब हैं अशोक कुमार यादव. पिछले 12 अगस्त को उनके खाते से साइबर अपराधियों ने 3 लाख 96 हजार रुपए उड़ा लिए थे. झारखंड हाई कोर्ट के वकील अशोक कुमार यादव के खाते से उड़ाए गए पैसे वापस हो गए. सीआईडी ने इस मामले को गंभीरता से लिया था और लगातार साइबर अपराधियों को ट्रेस किया जा रहा था. इसकी कहानी है कि मकान रेंट पर लेने का हवाला देकर उनके अकाउंट से अपराधियों ने रुपए उड़ा लिए थे. इस मामले के अनुसंधानकर्ता सतीश सिन्हा थे. साइबर डीएसपी नेहा वाला के नेतृत्व में तीन सदस्यी टीम बनी थी. टीम ने सारी जानकारी इकट्ठा की.
नई दिल्ली से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
इस मामले में झारखंड सीआईडी ने नई दिल्ली से दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा. जांच में यह पता चला कि उक्त पैसा नोएडा के एक खाते में ट्रांसफर हुआ है. इस मामले में प्रदीप प्रजापति और शुभम वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों ने अधिवक्ता अशोक कुमार यादव को 3 लाख 96 हजार का बैंक डिमांड ड्राफ्ट दिया है. यह खबर पढ़ कर आपको महसूस हुआ होगा कि अगर ऐसा कुछ फ्रॉड होता है तो झारखंड का पुलिस तंत्र काम कर सकता है.
4+