गढ़वा की कलयुगी मां! अपने आशिक के साथ मिलकर लुटवाती रही बेटी की अस्मत, अब ऐसे पहुंची जेल
.jpg)
गढ़वा(GARHWA): इस कलयुगी दुनिया में जब एक मां ही अपनी बेटी की अस्मत की दुश्मन हो जाए तो फिर समाज को उसका फायदा उठाने में देर नहीं लगती. कुछ ऐसा ही मामला गढ़वा जिले में देखने को मिला है. जहां एक मां ही अपने आशिक के साथ मिलकर अपनी नाबालिग बेटी को भी उसके साथ संबंध बनाने को मजबूर कर रही थी.
मामला जिले के कांडी थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला का एक युवक के साथ अवैध संबंध था. इतना ही नहीं, महिला अपने आशिक से अपनी नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत करवा रही थी और तो और अपनी बेटी को इस गलत हरकत का साथ देने को उकसा रही थी. महिला अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को अपने आशिक के साथ अवैध संबंध बनाने को मजबूर कर रही थी.
मामला प्रकाश में तब आया जब पीड़ित नाबालिग बेटी ने थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त और पीड़िता की मां को गिरफ्तार कर लिया है. अपनी लिखित शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसकी मां और रंगनाथ यादव उर्फ रघुनाथ यादव जबरदस्ती अश्लील कार्यों को करते हुए दिखाया गया. साथ ही रंगनाथ यादव ने अकेला देखकर उसके साथ धड़-पकड़ कर गलत करने का प्रयास किया.
वहीं, इस संदर्भ में पूछे जाने पर एसडीपीओ ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में कांडी थाना में मामला दर्ज किया गया. ज़ब मामले का अनुसंधान किया गया तो मामला सही पाया गया. ऐसे में दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिग पीड़िता का फर्द ब्यान लेते हुए 164 का भी बयान दर्ज करवा लिया गया है.
4+