गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह की गांवा थाना पुलिस चार साल की मासूम बच्ची की हत्या के आरोपी को दबोचने में सफल रही. हत्या का आरोपी खुद उस बच्ची का चचेरा भाई ही निकला. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा है कि उसने अपनी 4 साल की चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. लेकिन जब उसकी बहन ने चिल्लाना शुरू कर दिया तो उसने उसकी हत्या कर दी.
वहीं, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपी युवक ने अपनी बहन की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है या नहीं, या फिर आरोपी झूठी कहानी गढ़ रहा है. इसलिए हत्याकांड के पूरे मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है. वहीं, ग्रामीण थाना का घेराव कर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि, कुछ दिन पहले 4 वर्षीय बच्ची सायरा परवीन उर्फ खुशी का शव उसके घर से थोड़ी दूर एक खेत से बरामद किया गया था. जिसके बाद मृतक बच्ची द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शुक्रवार 31 जनवरी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ़्तारी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए थे. ऐसे में शनिवार 1 जनवरी को पुलिस ने इस मामले में मृतका के चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+