टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में स्थित रिम्स परिसर में गुरुवार सुबह हॉस्टल नंबर पांच के बाहर एक अधजली लाश मिलने से सनसनी मच गई थी, यह शव जूनियर डॉक्टर मदन कुमार का था. इस मौत के बाद सवाल उठने लगे कि आखिर डॉक्टर ने खुदकुशी की थी या फिर किसी ने तमिलनाडु के इस डॉक्टर की हत्या कर आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की. इसे लेकर आज भी तमाम सवाल सुलग रहे हैं. मामले में एसआईटी का गठन तो कर दिया गया है. लेकिन, अभी भी मौत के राज से पर्दा नहीं उठा है. हालांकि, इसे लेकर सवाल, बवाल औऱ हल्ला हर जगह हो ही रहा है . धनबाद में जूनियर डॉक्टर्स ने दिवंगत डॉक्टर मदन की मौत पर कैंडल मार्च निकाला है. वही रिम्स के जूनियर डॉक्टर्स इसे खुदकुशी मानने से इंकार कर रहें हैं.
तमिलनाडु के सीएम ने लिखी झारखंड सरकार को चिट्ठी
इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखी है. शनिवार को स्टालिन ने इस पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने झारखंड सरकार से मदन की रहस्यमयी मौत की जांच की मांग की है . दिवंगत डॉक्टर मदन तमिलनाडु के नमक्कल जिले के रहने वाले थे रिम्स में स्नातकोत्तर मेडिकल कॉलेज के दूसरे वर्ष के छात्र थे. राज्य सरकार की तरफ से डॉक्टर मदन के परिजनों को तीन लाख रुपए देने का एलान किया है.
खुदकुशी की जतायी जा रही आशंका !
जूनियर डॉक्टर मदन की मौत के रहस्य से पर्दा नहीं उठा है . अभी भी इसकी जांच की जा रही है . वैसे शुरुआती जांच में मालूम पड़ा है कि डॉक्टर मदन कुमार हॉस्टल की छत पर आग की चपेट में आ गये थे . छत में अलकतरा से चिपका था. लिहाजा, डॉक्टर के पैर के निशान छत पर आ गया था . इससे ही अनुमान लगाया गया कि आग लगने के बाद डॉक्टर छत से नीचे गिरे. एक बात ये भी सामने आ रही थी कि अपनी मां की बीमारी के चलते डॉक्टर मदन अक्सर तनाव में रहते थे. इसी अवसाद की वजह से वे बार-बार अपने घर छुट्टियों में जाते थे. इसे लेकर रिम्स के हॉस्टल के वार्डन से भी उनकी बात हुई थी. हालांकि, तमिलनाडु निवासी मदन ने वाकई खुदकुशी की या फिर किसी ने उसकी हत्या कर डाली. इसे लेकर सस्पेंश बरकरार है. सवाल ये भी सामने आ रहे है कि आखिर किसी ने भी हत्या डॉक्टर की मदन का किया होगा, तो आखिर क्या वजह रही होगी . ऐसी कौन से रंजिश के चलते कोई उनका मर्डर कर सकता है. फिलहाल, इसे लेकर एसआईटी का गठन कर दिया गया है. बहुत जल्द ही साफ हो पाएगा कि आखिर इस मौत वजह क्या थी. अभी फिलहाल रांची के रिम्स हॉस्टल में रह रहे जूनियर डॉक्टर सदमे में हैं.
4+