धनबाद(DHANBAD) | महिला खिलाड़ी रह -रहकर यौन शोषण का आरोप लगाती रहती हैं . कुछ तो करियर के डर से चुपचाप रह जाती हैं, लेकिन जब सीमाएं लांघी जाती है तो पीड़ित महिला खिलाड़ियों को मुखर होना पड़ता है. धनबाद में भी ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है. चिरकुंडा की रहने वाली किकबॉक्सिंग की खिलाड़ी के साथ पिछले साल अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग कैंप में हुए यौन शोषण मामले में शनिवार को धनबाद महिला थाना की पुलिस ने आरोपी कोच विपुल मिश्रा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. 27 अगस्त को पीड़ित खिलाड़ी के पिता के आवेदन पर विपुल मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राथमिक में आरोप लगाया गया था की बॉक्सिंग सिखाने वाला विपुल मिश्रा महिला खिलाड़ी के साथ दार्जिलिंग में 1 से 10 सितंबर के बीच आयोजित अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग कैंप में था. कोच ने उसे गेम से बाहर करने की धमकी देकर यौन शोषण किया.
अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी
धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर देगा. पिता ने आरोप लगाया था कि उनकी पुत्री 22 अगस्त को रांची खेल गांव में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए गई थी. वहां विपुल मिश्रा भी पहुंचा और फिर उस पर यौन शोषण का दबाव डालने लगा. धमकी दी कि तुम्हारा रजिस्ट्रेशन नहीं होने देंगे. इस बात का विरोध उनकी पुत्री और उसके दोस्त ने किया. उनकी पुत्री के दोस्त की विपुल के भाई ने 25 अगस्त को पिटाई भी कर दी. इस संबंध में खेल गांव थाना में भी एफआईआर दर्ज कराई गई है. महिला थाना प्रभारी ने यह गिरफ्तारी की. इधर, सीडब्ल्यूसी के चेयर पर्सन उत्तम मुखर्जी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कई निजी स्कूलों के प्राचार्य ने उनसे मिलकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी. उन्होंने भी अपने स्तर से अधिकारियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि कोच को गिरफ्तार किया जाए ,जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+