रांची(RANCHI): 23 दिसंबर 2022 को JSSC(JE) परीक्षा (विज्ञापन संख्या-06/2021) का रिज़ल्ट प्रकाशित नहीं किए जाने के विरोध में राजभवन के समक्ष JSSC(JE) अभ्यर्थियों द्वारा शांतिपूर्ण धरना दिया गया. जिसमें सैकड़ों छात्रों ने सरकार और JSSC के प्रति अपना विरोध जताया.
बता दें कि 1293 पदों के लिए JE परीक्षा 3 जुलाई को हुआ था, लेकिन पेपर लीक होने के कारण बाद में इसे रद्द कर दिया गया. वहीं, दोबारा परीक्षा 23 अक्टूबर से 07 नवंबर तक ऑनलाइन लिया गया, लेकिन 45 दिन से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. छात्रों ने कहा कि 2 दिन पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर आयोग के इस रवैये से अवगत कराया था.
बता दें कि लगभग 8 साल बाद जेई की वैकेंसी आई है. छात्रों ने कहा कि आयोग तत्काल रिजल्ट जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करें. साथ ही कहा कि आयोग सर्वप्रथम कैलेंडर जारी कर जेई नियुक्ति प्रक्रिया के बचे हुए कार्यक्रम सहित डेट का उल्लेख करें और उसी अनुरूप कार्य करें.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी, रांची
4+