देवघर(DEOGHAR): अगर आप ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं तो सोच समझकर और जानकार लोगों को ही भाड़ा पर अपना वाहन दें, अन्यथा आपके चार पहिया वाहन लूट का शिकार हो सकता है. ऐसा ही मामला देवघर में सामने आया है. देवघर पुलिस की तत्परता से महज 4 घंटे के अंदर ही सिर्फ लूटी गई चार पहिया वाहन को ही बरामद नही किया गया है बल्कि अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा गैंग के 4 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी की गिरफ्तारी जामताड़ा जिला से की गई है.
एसपी ने दी जानकारी
पूरी जानकारी देते हुए देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 5 बजे मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र से स्विफ्ट डिजायर चार पहिया वाहन को कुछ अपराध कर्मी लूट कर भाग गए थे. लूटी गई वाहन के ड्राइवर द्वारा इसकी तुरंत सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. इस मामले को गंभीरता से लेकर एसपी ने तुरंत एक टीम का गठन किया और देवघर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य अपनाते हुए जामताड़ा से वाहन सहित तीन को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि यह लोग जमशेदपुर से भाड़ा पर लेकर गाड़ी आ रहे थे. इसी बीच सुनसान जगह पर ड्राइवर को भय दिखाकर उनसे वाहन की लूट कर ली गई थी.
धनबाद में भी की थी गाड़ी की लूट
वहीं इनके निशानदेही पर जामताड़ा से ही एक और लुटेरा के साथ लूट की एक अन्य गाड़ी को भी बरामद किया गया. यह दूसरी गाड़ी इन लोगों द्वारा पश्चिम बंगाल से बुकिंग कर धनबाद में लूटा गया था. गिरफ्तार चारों अभियुक्त सिराज अंसारी, वाहिद अंसारी, शौकत अंसारी और इलियास खान सभी जामताड़ा जिले के हैं. इनके पास से पुलिस ने दो स्विफ्ट कार तीन मोबाइल बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इनसे गहन पूछताछ कर रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+