रांची(RANCHI): विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज अनिश्चित कालीन के लिए स्थगित हो गया है. सत्र के प्रथम दिन से विपक्ष सरकार पर हमलावर रही. राज्य में विधि व्यवस्था और महिलाओं के साथ बढ़े अपराध को लेकर सदन काफी हंगामेदार रहा. पांच दिनों तक चले शीतकालीन सत्र में कुल 37 प्रस्ताव पास हुए है. सत्र के समापन पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि सौहार्द पूर्ण वातावरण में सत्र सम्पन्न हुआ है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतकालीन सत्र में काला खट्टा मीठा अनुभव रहा. शुरुआती दिनों में लगा कि विपक्ष पूरी तरह से दिशाहीन हो चुका है. लेकिन समय बीतने के साथ वह थोड़े रास्ते पर आ गए.कुल मिलाकर कहा जाए तो सदन बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में चला. वहीं मीडिया द्वारा 29 दिसंबर को सरकार के तीन साल होने पर पूछे गए सवाल पर कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं भविष्यवाणी करता यह भविष्यवाणी करने का काम मीडिया का है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
4+