JSSC-CGL पेपर लीक मामले में CBI जांच पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में होगी बड़ी सुनवाई


रांची (RANCHI): झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में अब शुक्रवार, 31 अक्टूबर को सुनवाई होगी. पहले इस याचिका पर बुधवार को लंबी बहस चली थी, जिसके बाद अदालत ने गुरुवार को सुनवाई तय की थी। हालांकि, राज्य सरकार और सफल अभ्यर्थियों की ओर से विस्तृत बहस की संभावना को देखते हुए अदालत ने सुनवाई को एक दिन आगे बढ़ा दिया.
राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने पक्ष रखा, जबकि आयोग (JSSC) की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरवाल ने अदालत में दलीलें पेश कीं. अदालत ने यह स्पष्ट किया कि अगले आदेश तक परीक्षा परिणाम (रिजल्ट) जारी नहीं किया जाएगा.
गौरतलब है कि हाल ही में आयोजित JSSC-CGL परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने की शिकायतें सामने आई थीं. इसको लेकर अभ्यर्थियों ने पारदर्शी जांच की मांग करते हुए CBI जांच की याचिका दायर की थी. अदालत ने इस याचिका पर गंभीरता से विचार करते हुए मामले को शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध किया है. यह मामला सुनवाई के लिए कोर्ट की सूची में पहले नंबर पर रखा गया है.
4+