Bihar Elecion: चुनाव में पूर्व सीएम के रिश्तेदारों की बड़ी फौज ,जीतन राम मांझी सबसे आगे, बिहार पहुंचे पीएम ने क्या कहा, पढ़िए !


धनबाद (DHANBAD) : बिहार विधानसभा चुनाव में आधा दर्जन से अधिक पूर्व मुख्यमंत्री के रिश्तेदार चुनावी मैदान में है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी इसमें सबसे आगे-आगे चल रहे हैं. सूत्रों के अनुसार उनके तीन रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हैं. बताया जाता है कि उनकी समाधान ज्योति गुप्ता बारा चट्टी(गया) से, बहू दीपा मांझी इमामगंज(गया) से और दामाद प्रफुल्ल मांझी सिकंदरा(जमुई) से उम्मीदवार हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती डॉक्टर करिश्मा राय और जननायक कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉक्टर जागृति ठाकुर भी चुनाव मैदान में है. राजद के टिकट पर डॉक्टर करिश्मा राय परसा और मोरवा सीट से डॉक्टर जागृति ठाकुर जन सुराज की उम्मीदवार हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री केदार पांडे के पोते शाश्वत नरकटियागंज से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं
पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के पुत्र सुशील कुमार बेगूसराय की चेरिया बरियारपुर सीट से राजद के प्रत्याशी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री केदार पांडे के पोते शाश्वत नरकटियागंज से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. शाश्वत पहली बार विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी की है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा के पुत्र नीतीश मिश्रा झंझारपुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं. नीतीश मिश्रा इसके पहले भी विधायक रह चुके हैं. महुआ और राघोपुर से लालू प्रसाद के दो पुत्र अलग-अलग दलों से चुनाव लड़ रहे हैं .तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से राजद की उम्मीदवार हैं तो उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव अपनी नवगठित जनशक्ति जनता दल से महुआ सीट से प्रत्याशी हैं.
प्रधानमंत्री ने राहुल गाँधी-तेजश्वी यादव को खूब लपेटा
इधर, गुरुवार को बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. कहा कि एक देश के सबसे भ्रष्ट परिवार के युवराज हैं, तो दूसरे बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार से ताल्लुक रखते है. इन दोनों युवकों ने मिलकर आजकल झूठे वादों की दुकान खोल लिए है. दोनों मुझे गालियां दे रहे हैं, लेकिन मुझे भरोसा है कि बिहार के लोग इनके झांसे में नहीं आएंगे. बिहार विकास का रफ्तार पकड़ चुका है. उन्होंने कहा कि बिहार में राजद और कांग्रेस की अब तक की सबसे बड़ी हार होने जा रही है और एनडीए की सबसे बड़ी जीत होने जा रही है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+