चतरा(CHATARA): नशे के खिलाफ चतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली. गुप्त सूचनाओं के आधार पर एसपी राकेश रंजन ने नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर ठिकानों पर छापेमारी की गई. जिसके बाद पुलिस ने बड़ी मात्र में अफीम बरामद की और अफीम के तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. बता दें ये कार्रवाई अफीम तस्करों और माफियाओं के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि जोरी-हंटरगंज मुख्य मार्ग एनएच 22 पर स्थित गोड़वाली मोड़ अफीम की खरीद-बिक्री के अफीम तस्कर आने वाले हैं. मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन किया गया और पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
जानिए तस्करों से क्या बरामद की पुलिस
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गिरफ़्तारी की जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज चौधरी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया. जोरी-हंटरगंज मुख्य मार्ग एनएच 22 पर स्थित गोड़वाली इलाके से तीनों तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया है. अफीम तस्करों में देवरिया गांव निवासी अमित रंजन उर्फ पप्पू, घंघरी निवासी विरेंद्र यादव और बेला हिरिंग गांव निवासी नंदकिशोर यादव उर्फ नंदू शामिल है. पहले गिरफ्तार हुए दो अफीम तस्कर के निशानदेही पर बेला गांव से एक अन्य अफीम तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार हुए अफीम तस्कर में अमित रंजन कुमार, वीरेंद्र यादव और नंदकिशोर यादव शामिल हैं. जिनके पास से 2.80 किलो अफीम और तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ है. इस कारोबार में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें अफीम एक मादक द्रव्य है . इसकी खेती या खरीद बिक्री प्रतिबंधित है. ऐसे में झारखंड के कई ग्रामीण क्षेत्र में इसे गुपचुप तरीके से उगाया जाता है और अवैध रूप से इसकी खरीद बिक्री होती है. इस मामले में जांच जारी है. परंतु अफीम के साथ पकड़ाए ये तस्कर इतनी बड़ी मात्रा में अफीम कहां से प्राप्त किए ये जांच का विषय है .
रिपोर्ट संतोष कुमार, चतरा
4+