झामुमो का सनसनीखेज आरोप, CRPF के 500 जवान साजिश के तहत पहुंचे थे सीएम आवास, हेमंत को ले जाने एयरपोर्ट पर खड़ा था विशेष विमान

सीआरपीएफ के आईजी और 500 जवानों पर रांची जिला प्रशासन के द्वारा मामला दर्ज किया गया है. इन पर आरोप लगा है कि धारा 144 लागू होने के बावजूद सीएम आवास जाने का प्रयास किया. एफआईआर दर्ज होने के बाद एक बार फिर झारखंड की राजनीति गरमा गई है. अधिकारियों और जवानों पर मामला दर्ज होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार और रांची पुलिस-प्रशासन पर निशाना साधा है. बाबूलाल ने इतना तक कह दिया कि सरकार सीआरपीएफ को डराने की कोशिश कर रही है. जिसका परिणाम भुगतने को तैयार रहे. वहीं बाबूलाल मरांडी के बयान पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सीआरपीएफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने आयी थी. एयरपोर्ट पर एक विमान भी खड़ा था, जिससे हेमंत सोरेन को दिल्ली ले जाया जा सके और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया सके.

झामुमो का सनसनीखेज आरोप, CRPF के 500 जवान साजिश के तहत पहुंचे थे सीएम आवास, हेमंत को ले जाने एयरपोर्ट पर खड़ा था विशेष विमान