सम्मिलित बिहार के समय ही उठी थी गुमला बायपास सड़क की मांग, लेकिन इतने वर्ष बाद भी नहीं पूरा हुआ निर्माण कार्य,पढ़ें वजह  

गुमला जिला में बन रहे बायपास सड़क का निर्माण कार्य लम्बे समय बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. करोड़ो रूपये केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जाने के बाद भी सड़क का निर्माण पूरा नहीं होने से लोगो को काफी निराशा है. सम्मिलित बिहार के समय से ही बायपास सड़क का निर्माण करवाने की मांग की जा रही थी, यही वजह है कि राज्य स्थापना के शुरुआत में ही तत्कालीन सीएम बाबूलाल मरांडी ने इसकी आधारशिला रखी.

सम्मिलित बिहार के समय ही उठी थी गुमला बायपास सड़क की मांग, लेकिन इतने वर्ष बाद भी नहीं पूरा हुआ निर्माण कार्य,पढ़ें वजह