गुमला(GUMLA):गुमला जिला में बन रहे बायपास सड़क का निर्माण कार्य लम्बे समय बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. करोड़ो रूपये केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जाने के बाद भी सड़क का निर्माण पूरा नहीं होने से लोगों को काफी निराशा है. सम्मिलित बिहार के समय से ही बायपास सड़क का निर्माण करवाने की मांग की जा रही थी, यही वजह है कि राज्य स्थापना के शुरुआत में ही तत्कालीन सीएम बाबूलाल मरांडी ने इसकी आधारशिला रखी.
आधारशिला रखने के बाद भी किसी कारण से काम शुरू नहीं हो पाया
वहीं आधारशिला रखने के बागद भी किसी कारण से काम शुरू नहीं हो पाया,जिसकी वजह से शहर में जाम की स्तिथि बनने के साथ ही कई लोगो की सड़क दुर्घटना में जान भी चली गयी है. लेकिन जब रघुवर दास झारखंड के सीएम थे तो उन्होंने इसकी आधारशिला रखी,लेकिन आज तक काम पूरा नहीं हो पाया, जिसको लेकर स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश का माहौल दिख रहा है. आपको बताये कि जिला से दो राष्ट्रीय उच्च पथ की सड़क गुजरती है, ऐसे में यहां सड़को पर वाहनों का परिचालन होता है, जिसकी वजह से जाम की स्तिथि बनी रहती है,जिसको देखते हुए सर्वे कर 12 किमी की सड़क के निर्माण को स्वीकृति मिली, जिसके लिए केंद्र सरकार ने एनएच के माध्यम से करोड़ो रूपये दिया, जिसके बाद 8 साल पहले ही सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन ना तो सड़क पूरी हुई ना ही अभी काम चल रहा है.
जिला प्रशासन ने सड़क की स्तिथि को गंभीरता से लिये बिना इस सड़क को चालू करवा दिया
वही सड़क में कई स्थानों पर कटाव हो रहा है, जिससे आज सड़क काफी खतरनाक स्तिथि में बनी है, वही जिला प्रशासन ने सड़क की स्तिथि को गंभीरता से लिये बिना इस सड़क को चालू करवा दी, जिससे वाहनों को शहर से कम कर सस्ती लोकप्रियता लेने जैसा काम किया है जिसको लेकर लोगो मे काफी आक्रोश बना हुआ है.इस मामले पर जिला का कोई पदाधिकारी इसे केंद्र सरकार का स्तर का मामला होने के कारण कुछ बोलने से बचते नजर आ रहे है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+