धनबाद(DHANBAD): क्या धरती ,क्या आसमान, मंगलवार को एक हो गए थे. दीपोत्सव के बाद धरती जगमग कर रही थी तो आसमान रंग-बिरंगे पटाखों से रोशन दिख रहा था. धनबाद के राजेंद्र सरोवर में पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल की ओर से श्री राम महाद्वीप उत्सव का आयोजन किया गया था. आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया था. प्रभु श्री राम के भजनों के बीच रंग बिरंगी आतिशबाजी ने माहौल को अद्भुत बना दिया. आसमान में चमकती रोशनी ने अद्भुत नजारा दिखाया. धनबाद कोयलांचल का हर कोना दीपोत्सव के बाद रोशनी से नहा रहा था. बाघमारा के चीटाहीधाम मंदिर में भी विधायक ढुल्लू महतो की अगुवाई में आकर्षक आयोजन किया गया था. मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया था. सजावट ऐसी थी कि देखने वालों की आंखें नहीं हट रही थी.
कड़ाके की ठंड के बावजूद राम भक्तों का उत्साह कम नहीं
धनबाद में सोमवार को कड़ाके की ठंड भी थी. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास था. शीतलहर भी चल रही थी. कड़ाके की ठंड के बावजूद धनबाद में राम भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ. इधर दीपोत्सव को लेकर बाजार में दी ये की मांग इतनी अधिक थी कि बनाने वाले उसे पूरा नहीं कर सके. कारीगरों को यह अफसोस रह गया कि अगर पहले से तैयारी शुरू किए होते तो लोगों की मांग भी पूरी हो जाती और उनकी आमदनी भी बढ़ जाती.
सोमवार को फूलों की बिक्री भी 10 गुना से अधिक
धनबाद के बाजारों में सोमवार को फूलों की बिक्री भी 10 गुना से अधिक हुई.फूलों की बिक्री से कारोबारी गदगद रहे. विक्रेताओं ने साफ कहा कि अगर फूल और रहता तो बिक्री अधिक होती. एक फूल भी नहीं बचा है. वैसे शाम में दीपोत्सव के पहले दिन में मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई. शोभायात्रा निकाली गई. एक साथ होली दिवाली और रामनवमी मनाई गई. फूलों की होली खेली गई. यह सब कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा. हालांकि कुछ जगहों पर हल्की झड़प की भी खबर आई .लेकिन पुलिस तत्काल स्थिति को नियंत्रण में कर लिया.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+