Super Exclusive: शिबू सोरेन होंगे राज्य के नए मुख्यमंत्री! सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता जाने की स्थिति में गठबंधन ले सकता है फैसला
.jpeg)
.jpeg)
रांची (RANCHI): झारखंड की राजनीति में गहमागहमी मची हुई है. इसी बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो खनन लीज मामले में यदि चुनाव आयोग का फैसला सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ आता है तो शिबू सोरेन फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल सकते हैं. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि शिबू सोरेन के नाम पर सभी विधायकों की सहमति बन गई है. हालांकि, शिबू सोरेन का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है. लेकिन, झामुमो में कहीं फूट ना पड़ जाए, इसे देखते हुए झामुमो सुप्रीमो खुद कमान संभालेंगे.
चुनाव आयोग ने फैसला राजभवन को सौंपा
बता दें कि खनन लीज मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़ा हुआ अपना फैसला चुनाव आयोग ने राजभवन को एक बंद लिफाफे में सौंप दिया है. झारखंड के राज्यपाल हालांकि आज ही दिल्ली से रांची लौटे हैं, ऐसे में उन्होंने कहा है कि अभी उन्हें चुनाव आयोग के फैसले की जानकारी नहीं है, उन्हें चुनाव आयोग का मंतव्य मिलेगा तब ही वो कुछ फैसला लेंगे.
रघुवर दास ने लगाया था आरोप
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आरोप है कि उन्होंने अपने नाम से अनगड़ा में खनन माइंस लीज पर लिया था. यह आरोप राज्य के पूर्व मुख्य्मंत्री रघुवर दास ने लगाई थी. इसके साथ ही रघुवर दास ने इसकी शिकायत राज्यपाल से भी की थी. जिसके बाद राज्यपाल ने इस मामले में चुनाव आयोग से मंतव्य मांगा था.
4+