देश की बच्चियों का भविष्य होगा सुरक्षित, सरकार के निर्देश पर बैंक ऑफ इंडिया ने की पहल, जानिए कैसे


कोडरमा (KODERMA) : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'बेटी बचाओ देश बचाओ' अभियान के अंतर्गत बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया ने पूरे देश भर में 'सुकन्या समृद्धि योजना' के तहत 10 वर्ष से छोटी बच्चियों का खाता खोला. बता दें कि अभियान के तहत देश भर में कुल 929 खाता खोला गया. वहीं आगामी 3 सितंबर को इसे बढ़ा कर 1000 खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया है. यह खाता बच्चियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए खोला जाता है. ताकि आगे चलकर उनके पढ़ाई लिखाई और उनके विवाह में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.
रचा इतिहास
बैंक ऑफ इंडिया ने अपने तरह के इस अनोखे और सुदृढ़ अभियान के दौरान पूरे देश में यह खाता खोला गया. जिसमें एनबीजी झारखण्ड में कुल 625 खाता खोला गया. जबकि हजारीबाग जिला में कुल 600 खाता खोला गया जिसमें से 479 खाता अकेले कोडरमा जिला में एरिया ऑफिस, कोडरमा के अंतर्गत खोला गया. एक दिन में एरिया ऑफिस, कोडरमा ने इतनी बड़ी संख्या में खाता खोल एक इतिहास रच दिया है और पेन इन्डिया स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
गरीबों के लिए वरदान
क्षेत्रीय प्रबंधक विमल कान्त झा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम आय वाले लोगों के लिए सरकार की यह योजना एक वरदान है और सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए.
रिपोर्ट: अमित कुमार, कोडरमा
4+