रांची (RANCHI): हेमन्त हटाओ झारखंड बचाव के नारे के साथ भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सचिवालय की ओर कूच करना चाह रहे थे. लेकिन पूरे धुर्वा इलाके में 144 लागू कर दिया गया था.सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने धुर्वा गोलचक्कर के पास रोक दिया.लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता बैरिकेटिंग तोड़ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे.इस बीच बैरिकेटिंग क्रोस करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर पत्थर,बोतल और शीशे के बोतल पुलिस पर चलाया.इस पत्थर बाजी में कई पुलिसकर्मियों के अलावा मीडिया कर्मी भी घायल हुए है.कार्यकर्ताओं को उग्र होता देख. पुलिस की ओर से लाठीचार्ज और आँशु गैस के गोले दागे गए.वहीं इसपर झामुमो ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह रैली पूरी तरह से फेल है.इन्हें जवाब देना चाहिए कि पत्थर और बोतल लेकर क्या करने गए थे.
तीन लाख लोगों के जमा होने का दावा
झामुमो प्रवक्ता तनुज खत्री ने कहा कि भाजपा के लोग सचिवालय घेराव करने के लिए तीन लाख लोगों के जमा होने का दावा कर रही थी.लेकिन इनकी भीड़ कितना थी यह सब लोगों ने देखा.इनकी आक्रोश रैली पूरी तरह से फेल साबित हुई है.उन्होंने कहा कि जिस तरह से शीशे के बोतल और पत्थर चलाये जा रहे थे.इसमें कई सीनियर पुलिस कर्मी भी घायल हुए है.इसका जवाब भाजपा को देना होगा.वह घेराव करने आये थे या कुछ और करने.
रिपोर्ट:समीर हुसैन
4+