दुमका(DUMKA): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद उनकी लोक सभा की सदस्यता चली गयी. कांग्रेस इसे भाजपा की साजिश करार दे रही है. और इसके विरोध में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है. इसके तहत जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
कांग्रेस के तमाम नेता, मंत्री और कार्यकर्ताओं का हुआ जुटान
मंगलवार को जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत दुमका जिला में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अभिनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक प्रदीप यादव, पार्टी के बरिष्ट नेता सुबोध कांत सहाय एवं बंधु तिर्की शरीक हुए.शिव पहाड़ चौक स्थित बिजय श्री काम्प्लेक्स में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले से काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुचे थे.
बीजेपी को लगाया धर्म पर राजनीति करने का आरोप
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा तरह-तरह के झूठे सपने दिखाएगी. हिंदू मुसलमान के झगड़े, राम मंदिर के झगड़े, तमाम चीजों को परोसने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि कौन नहीं है राम के पुजारी. हम लोग असली पुजारी हैं, वे लोग नकली. उनके मुख में राम बसता है, बगल में छुरी रहता है. राम को बेचकर वोट लेने वालों से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए जो आंदोलन की शुरुआत की है उसमें आप सबों की सहभागिता जरूरी है. कहा कि संथाल परगना की धरती आंदोलन की धरती है. कांग्रेस ने आंदोलन की शुरुआत की है. परिवर्तन होगा और आंदोलन मुकाम तक पहुंचेगा.
बंधु तिर्की ने कार्यकर्ताओं को नाग बनने की दी नसीहत
वहीं पार्टी नेता बंधु तिर्की ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि ढोंढ सांप की तरह मत रहना, नाग की तरह रहो. जो काम नहीं करें उसे फुफकारो. गधा की तरह मत रहो, कोई नहीं पूछेगा. इसके साथ ही अपने संबोधन में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कार्यकर्ताओं से सवाल किया कि जिन विषयों को राहुल गांधी ने सदन से लेकर सड़क तक उठाया है. क्या यह उनका व्यक्तिगत विषय है? उन्होंने कहा कि यह देशवासियों के भविष्य का सवाल है. राहुल गांधी ने जिन बातों को उठाया है प्रत्येक देश प्रेमियों को उनका साथ देनी चाहिए.
बीजेपी पर खूब बरसे कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि एक वह गांधी थे जिन्होंने सत्याग्रह किया था अंग्रेजो के खिलाफ और एक आज के गांधी हैं, मेरा गांधी है, जो पीएम मोदी की आंखों में आंख डालकर सवाल पूछ रहा है. और कह रहा है कि सफाई दो नहीं तो हम बोलते रहेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को पकड़े रहिए, उन्हें भागने मत दीजिए, यही समझाने हम यहां तक पहुंचे हैं.
अडानी की कंपनी के खिलाफ लड़ रही है कांग्रेस पार्टी- राजेश ठाकुर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आजादी से पहले हमारी लड़ाई ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी से थी. लड़ाई आज भी जारी है. आज हम अडानी की कंपनी के खिलाफ लड़ रहे हैं. उस वक्त भी महात्मा गांधी लड़ रहे थे. गांधी के विरोधी और गोडसे के चाहने वाले लोगों ने उनकी हत्या करा दी. आज फिर से एक बार हमारे गांधी अर्थात् राहुल गांधी के खिलाफ साजिश रची जा रही है. आपसे अनुरोध है इस बात को लेकर गांव-गांव तक पहुंचे, क्योंकि जिस व्यक्ति को इतनी सुरक्षा थी, जिसकी दादी और पिता ने देश के लिए कुर्बानी दी, उन्हें हम सड़क पर नहीं छोड़ सकते हैं. राहुल गांधी ने जिस उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ा है उसे हम सब मिलकर अंजाम तक पहुंचाएंगे.
देश की केंद्र सरकार तानाशाह है: अविनाश पांडे
वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की गई जिसका मकसद था कि देश के तानाशाह सरकार को जन भावना से अवगत कराना. आज होनहार छात्र बेरोजगार हैं. पीड़ित महिला, शोषित मजदूर, किसान, छोटे-छोटे व्यापारी आज देश का हर वर्ग अपने आपको असुरक्षित और असहाय महसूस कर रहा है. उनका दम घुट रहा है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. वादा किया था केंद्र सरकार ने नौजवानों को नौकरी देने की और यही सवाल जब राहुल गांधी ने भाजपा और प्रधानमंत्री से पूछा तो कैसे उनके खिलाफ साजिश रची गई इससे सभी वाकिफ हैं.कांग्रेस के आज के इस कार्यक्रम से संगठन कितना मजबूत होगा यह तो समय बताएगा, लेकिन इतना सत्य है इतने बड़े आयोजन से कार्यकर्ताओं में एक बार फिर से उत्साह का संचार जरूर हुआ होगा.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+