ईडी द्वारा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को समन के विरोध में झामुमो और कांग्रेस ने निकाला जुलूस, बसंत सोरेन नहीं आए नजर

ईडी द्वारा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को समन के विरोध में झामुमो और कांग्रेस ने निकाला जुलूस, बसंत सोरेन नहीं आए नजर

ईडी द्वारा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को समन जारी किए जाने से झामुमो और घटक दलों के कार्यकर्ता काफी नाराज है. उसकी एक बानगी आज उप राजधानी दुमका में देखने को मिली. काफी संख्या में झामुमो के नेता और कार्यकर्ता शहर के अंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए. जहां से जुलूस की शक्ल में शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुराना समाहरणालय परिसर पहुंचे. जहां यह जुलूस सभा में तब्दील हो गया. स्थल पर पहले से कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना पर बैठे थे. संयुक्त कार्यक्रम में वक्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा