धनबाद(DHANBAD): शनिवार की शाम पांच बजे तक विधायक अनूप सिंह के बेरमो आवास पर इनकम टैक्स का रेड जारी था. कोयला करोबारी अजय सिंह भी शनिवार को अपने पैतृक गांव से बेरमो पहुंच गए है. उनके यहाँ भी जाँच जारी है. इधर ,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी का समन सहित कांग्रेस विधायकों के ठिकाने पर आयकर विभाग की छापेमारी के बीच शनिवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो धनबाद पहुंचे. विधायक अनूप सिंह के समर्थक शनिवार को भी आवास के बाहर जमे रहे. आयकर अधिकारियों को अब तक की जांच में क्या कुछ मिला है, इसकी सूचना सार्वजनिक नहीं हुई है.
सभी जिला मुख्यालयों पर था आज धरना
आयकर की कार्रवाई के खिलाफ आज सभी जिला मुख्यालयों पर महागठबंधन का धरना कार्यक्रम हुआ. धनबाद के धरना कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो, विधायक मथुरा महतो सहित कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद रहे. शिक्षा मंत्री ने विधायकों एवं उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर छापेमारी को लेकर भाजपा सरकार पर भड़ास निकली. कहा कि भाजपा की सरकार संवैधानिक मिशनरियों का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन झारखंड के लोग इससे डरने वाले नहीं है. झारखंड सरकार 5 साल के कार्यकाल को पूरा करके ही रहेगी. इसके पहले उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक की एवं विकास कार्यों की समीक्षा की.
दुर्भावना से काम कर रही है नरेंद्र मोदी की सरकार
सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया से कहा कि यह सब कार्रवाई दुर्भावना से की जा रही है. उन्होंने क्या कहा ,हम इस वीडियो में सुनाने की कोशिश करेंगे. कहा कि भाजपा के स्टीकर लगे वाहनों से अधिकारी पहुंच रहे हैं और छापामारी कर रहे है. यह सब क्या दर्शाता है. उन्होंने कहा कि धनबाद से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा का जन्म हुआ. आज यह पार्टी प्रदेश सहित अन्य राज्यों में फैल चुकी है. लोग इसके उत्थान से घबरा रहे है. वही, धरना स्थल पर मौजूद जेएमएम विधायक मथुरा महतो ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है ,इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार झारखण्ड सरकार को अपदस्त करने का कुचक्र कर रही है ,लेकिन हम सब ऐसे सफल नहीं होने देंगे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+