देवघर(DEOGHAR): कांग्रेस के दो विधायक प्रदीप यादव और अनूप सिंह के यहां ईडी और आयकर विभाग की छापेमारी से झारखंड की वर्तमान सरकार में शामिल राजनीतिक दलों द्वारा आज जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. देवघर समाहरणालय के समक्ष भी धरना प्रदर्शन का आयोजन महागठबंधन दलों द्वारा दिया गया है. इसमें झामुमों, कांग्रेस और राजद के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. केंद्र सरकार की एजेंसी सीबीआई, इनकम टैक्स, प्रवर्तन निदेशालय इत्यादि की कार्यशैली के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. सभी दलों के नेता पहले जुलुस निकाल कर अलग-अलग धरना स्थल पहुंचे. धरना में शामिल होने के बाद केंद्र की नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पूर्व स्पीकर ने केंद्र सरकार पर साधा जमकर निशाना
धरना में शामिल झामुमों के वरिष्ठ नेता और झारखंड के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसी को जितना परेशान हेमंत सोरेन को करना है कर ले. हेमंत पूरे झारखंडी है वो किसी से डरने वाले नही. देश मे मोदी के इशारे पर काम कर रहे केंद्रीय एजेंसी का जवाब शरद पवार के बाद हेमंत सोरेन ही दे रहे हैं. इन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से झारखंड में हेमंत सरकार को बदनाम और हटाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन इन सब से कुछ होने वाला नही. हेमंत सोरेन मजबूती के साथ मोदी को करारा जवाब दे रहे हैं. आज आयोजित धरना प्रदर्शन में राजद को छोड़ सभी पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+