गढ़वा(GADHWA):इन दिनों झारखंड की महिलाओं पर केंद्र और झारखंड सरकार कुछ ज्यादा ही मेहरबान दिख रही है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कुछ दिन पहले ही हेमंत सोरेन की सरकार ने महिलाओं के लिए मंईया सम्मान योजना की शुरुआत की. जिसमें हर माह 21 से 50 वर्ष की महिलाओं के खाते में सीधे तौर पर 1 हजार रुपये सरकार भेजती है, हलांकि अब तक सभी महिलाओं के खातों में पहली किस्त भी नहीं पहुंच पाई है.वहीं इस योजना का बीजेपी सरकार ने पूर जोर तरीके से विरोध कर रही है और इसे झूठा ठहरा रही है, तो वही अब बीजेपी की ओर से भी गो गो दीदी नाम की योजना की शुरुआत की गई है.
पेयजल और के स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर का बीजेपी पर जुबानी हमला
आपको बताये कि गो गो दीदी योजना के तहत हर महीने झारखंड की महिलाओं के खाते में 21 सौ रुपये सरकार की ओर से भी भेजी जाएगी. अब इन दोनों योजनाओं को लेकर झारखंड की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. एक तरफ जहां गोगो दीदी के विरोध में हेमंत सरकार खड़ी है तो वहीं मंईया सम्मान योजना के विरोध में बीजेपी पार्टी खड़ी है.वही इन सब के बीच झारखंड के पेयजल और के स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बीजेपी पर जुबानी हमला किया है और गोगो दीदी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
पढ़ें मिथिलेश ठाकुर ने गो गो दीदी योजना पर क्या कहा
गढ़वा के स्थानीय विधायक सह सूबे के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने बीजेपी जुबानी हमला किया है. मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि इसबार के विधानसभा चुनाव मे बीजेपी को झारखण्ड की जनता गो गो कर देगी. उन्होंने कहा कि गो गो योजना सिर्फ छलावा है. अब महिलाएं उनके आने वाली नहीं है. वर्तमान की सरकार जो कहती है वो करती है. ये इस राज्य मे जबरन फॉर्म भरवां रहे है, जबकि हम तीसरा किस्त देने जा रहे है. अब इनके जुमले मे जनता नही आने वाली है इनके ढकोसला को समझ चुकी है.
4+