झारखंड का इनामी नक्सली महाराष्ट्र में चढ़ा ATS के हत्थे, जानिये कैसे धराया


रांची (RANCHI): झारखंड के एक खूंखार नक्सली को महाराष्ट्र से पकड़ा गया है. उसकी गिरफ्तारी एटीएस ने की है . उसका नाम कारू हुलास यादव है . इस माओवादी पर 15 लाख रुपए का इनाम था . हुलास को पालघर जिले के नालासोपारा थाना क्षेत्र स्थित एक चॉल से पकड़ा गया है. वह भाकपा माओवादी संगठन में रीजनल कमेटी का सदस्य है. महाराष्ट्र एटीएस की टीम उससे पूछताछ कर रही है.
बताया जाता है कि कारू हुलास यादव मूल रूप से हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह महाराष्ट्र के पालघर जिले में इलाज करवाने के लिए गया था. इसकी सूचना महाराष्ट्र पुलिस को मिलने पर यह कार्रवाई की गई। महाराष्ट्र पुलिस ने झारखंड पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है.
4+