टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पिछले 4 से 5 दिनों में मौसम में स्थिरता देखी गई, जहां तेज धूप के साथ मौसम ड्राई और शुष्क रहा. वहीं बीते कल शाम से मौसम ने अपना मिजाज फिर से बदला और दोपहर के बाद शाम में आसमान में अचानक बादल छाए और कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, वहीं राजधानी रांची की बात करें तो यहां मध्यम बारिश दर्ज की गई, तो वहीं लौहनगरी जमशेदपुर की बात करें तो यहां 1 घंटे की ही बारिश हुई लेकिन भरपूर बारिश हुई, जिससे लोगों को बढ़ते तापमान से थोड़ी राहत मिली.
झारखंड में 19 मार्च तक राज्य में ऐसी स्थिति देखने को मिलेगी
झारखंड में पिछले 5 दिनों से मौसम में स्थिरता के बाद फिर से अब मौसम ने अपना रुख बदला है और मौसम में थोड़ी उथल-पुथल आई है, वहीं मौसम वैज्ञानिकों अभिषेक आनंद के मुताबिक आज झारखंड के कई जिलों में शाम के समय बादल छाए रह सकते हैं, वहीं बारिश की संभावना ना के बराबर है. वहीं मौसम विज्ञान के मुताबिक 19 मार्च तक राज्य में ऐसी स्थिति देखने को मिलेगी.वहीं वज्रपात को लेकर कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है.
राज्य के इन जिलों में शाम तक बारिश की आशंका जताई जा रही है
वहीं झारखंड में आज के मौसम की बात करें तो झारखंड की राजधानी रांची, जमशेदपुर धनबाद और अन्य जिलों में सुबह से ही आज धूप खिली हुई है, वहीं शाम तक बारिश की आशंका जताई जा रही है. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों की बात करते 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री चाइबासा और सबसे कम तापमान 15 डिग्री गढ़वा में दर्ज किया गया.
आज यानी 14 मार्च को भी मौसम पूरी तरह से साफ और शुष्क रहेगा
झारखंड के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि ऐसा कोई सिनॉप्टिक फीचर नहीं देखा जा रहा है, जिससे मौसम में कुछ बदलाव होगा, फिलहाल राज्य के मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.वहीं आज यानी 14 मार्च को भी मौसम पूरी तरह से साफ और शुष्क रहेगा, शाम के समय बादल छाए रहने की उम्मीद है.
4+