ED raid at MLA residence : हजारीबाग से बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद के घर चल रही पिछले 40 घंटे से प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी अब समाप्त हो गई है । कुल तीन गाड़ियों में सवार होकर 12 से अधिक ईडी के पदाधिकारी अंबा प्रसाद के घर से निकलते दिखाई दिए । आपको बता दे कि उनके पास काफी दस्तावेज देखे गए हैं जिसे वे अपनी गाड़ी में रखकर प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय गए हैं । सूत्र बताते हैं कि यह सभी कागजात अंबा प्रसाद एवं उनके परिजनों के जमीन के कागजात हैं । भारी मात्रा में जमीन के कागजात प्रावधान निदेशालय ने बरामद किए हैं जिसकी जांच हेतु सभी जमीन के कागजातों को टीम अपने साथ गाड़ी में भरकर ले गई है । पैसे की बरामदगी की खबर अब तक बाहर निकाल कर नहीं सामने आ पाई है । बताया जाता है कि विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित रात से आज दिन भर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पूछताछ की है और हर पहलू पर जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की है बता दे की अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज एक बड़े ठेकेदार है और उनके कई कंस्ट्रक्शन कंपनी भी है । कल उनके कंपनी के दफ्तर में भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी अभियान को अंजाम दिया था पिछले 40 घंटे से चल रही प्रावधान निदेशालय की कार्रवाई अब समाप्त हो गई है । अब देखना गौरतलब होगा कि आगे प्रवर्तन निदेशालय की टीम क्या कुछ कार्रवाई करती है ।
4+