धनबाद(DHANBAD):15 मार्च को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह झारखंड के चतरा आ सकते हैं. अब लगता है कि उनके आने के बाद ही धनबाद और चतरा लोकसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा होगी.उनकी रिपोर्ट के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जा सकता है. फिलहाल धनबाद और चतरा सीट बीजेपी ने होल्ड पर रखा है. बुधवार को 72 प्रत्याशियों की जो दूसरी सूची जारी हुई है, उसमें भी धनबाद और चतरा के प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं हुई है. पहली सूची निकलने के बाद उम्मीद थी कि दूसरी सूची में धनबाद लोकसभा सीट और चतरा लोकसभा सीट का सस्पेंस खत्म हो जाएगा.
राजनाथ सिंह संभवत चतरा और धनबाद का नब्ज टटोलने के लिए आ रहे हैं
हालांकि बीजेपी नेताओं को उम्मीद थी कि दूसरी लिस्ट में धनबाद और बीजेपी का नाम फाइनल हो जाएगा. सूत्र बताते हैं कि धनबाद और चतरा सीट पर प्रत्याशी को लेकर अभी मंथन चल रहा है. इसलिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा.इस बीच 15 मार्च को जब राजनाथ सिंह के चतरा आने की सूचना मिली, तब कहा जाने लगा कि राजनाथ सिंह संभवत चतरा और धनबाद का नब्ज टटोलने के लिए आ रहे हैं. इस दौरे को सामान्य दौरा नहीं माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि चतरा से ही राजनाथ सिंह धनबाद का भी नब्ज टटोलेंगे. और फिर उनकी रिपोर्ट के आधार पर पार्टी फैसला लेगी. उम्मीदवारों के नाम होल्ड पर रखने के कारण फिर एक बार चर्चा तेज हो गई है. रोज नए-नए नमो पर चर्चा हो रही है . बीजेपी ने झारखंड के 14 में से 11 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.धनबाद और चतरा सीट को होल्ड पर रखा गया है. गिरिडीह सीट तो संभवत आजसू के खाते में जाएगी और वहां से सिटिंग एमपी चंद्र प्रकाश चौधरी संभवत चुनाव लड़ सकते हैं.
धनबाद को लेकर समीकरण तेजी से बन और बिगड़ रहे हैं
वैसे गिरिडीह से झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो का नाम लगभग फाइनल हो गया है. धनबाद भाजपा गारंटी वाली सीट मानती है. 1991 के बाद सिर्फ 2004 में ही कांग्रेस के ददई दुबे यहां से चुनाव जीते थे. वर्तमान सांसद पशुपतिनाथ सिंह लगातार तीसरी बार सांसद हैं .वैसे धनबाद को लेकर समीकरण तेजी से बन और बिगड़ रहे हैं. लोग अपने-अपने ढंग से लॉबिंग तो कर रहे हैं लेकिन सूत्र बताते हैं कि भाजपा में लॉबिंग बहुत काम नहीं करता है. आलाकमान सारे बिंदुओं की पड़ताल करने के बाद उम्मीदवार की घोषणा करता है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+