रांची(RANCHI): अगर आप रूप के राजा हैं या फिर रूप की रानी, तो अगले चार-पांच दिनों तक आपको धूप में नहीं निकलना चाहिए. ऐसा हम नहीं कर रहे बल्कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है. मौसम पूर्वानुमान ने बताया है कि अगले 11 जून तक हीटवेव का कहर रहेगा. रांची समेत पूरे प्रदेश में इसका प्रभाव देखा जाएगा. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार फिलहाल गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है.
पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक धूप में नहीं निकले
मौसम विज्ञान केंद्र रांची की ओर से विशेष बुलेटिन में कहा गया है कि मध्य झारखंड हो या फिर दक्षिणी झारखंड सभी जगह पर हीटवेव का असर देखा जाएगा. उत्तर पश्चिम झारखंड और उत्तर पूर्वी झारखंड के सभी जिलों में हीट वेव का पूर्वानुमान दिया गया है. सुझाव दिया गया है कि पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक अगर जरूरी ना हो तो धूप में नहीं निकले. श्रमिकों के लिए कहा गया है कि वह सीधी धूप से अपने को बचाव करें. सामान्य लोगों को भी यह सलाह दी गई है कि वे घर से अगर बाहर निकलें तो आवश्यक मात्रा में पानी पीकर ही निकलें. सर पर कोई कपड़ा या टोपी जरूर लगाकर निकलें. मौसम विभाग ने ना सिर्फ मनुष्य के लिए बल्कि मवेशियों के लिए भी सुझाव जारी किया है. पशुपालकों को कहा गया है कि वह अपने मवेशियों को पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक बाहर नहीं निकालें.
4+